|The 'Raj' over social malaise| •Inspiring Journey of Raj Nair• Swapnil Saundarya ezine


SWAPNIL  SAUNDARYA e-zine  
 Vol-08, Year-2020, SPECIAL  ISSUE  

~Presents~

 |The 'Raj' over Social Malaise| •Inspiring Journey of Raj Nair•


Published by 
Aten Publishing House

'The Bold Brigade’, a collective to celebrate the Inclusive Power of Arts.



स्वप्निल सौंदर्य ई-ज़ीन (Swapnil Saundarya ezine) के इस विशेष अंक में हम आपका साक्षात्कार कराने जा रहे हैं एक ऐसे शख़्स से जिन्होंने अपनी ज़िंदगी के बेहद नाज़ुक दौर अर्थात बाल्यकाल से किशोरावस्था तक बॉडी शेमिंग, बुलिंग, रंगभेद आदि अनेकों  सामाजिक गन्दगी व् कुधारणाओं का सामना किया| इन मन-मस्तिष्क को छिद्रिल करने वाले अनुभवों के परिणामस्वरूप वे डिप्रेशन का शिकार भी हुए| पर कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती| इसी मूल मंत्र को अपनी ज़िंदगी में आत्मसात करते हुए, अनगिनत झंझाओं को पार करते हुए बेमिसाल प्रतिभा व व्यक्तित्व के धनी 'राज नायर' (Raj Nair) ने न सिर्फ खुद की एक अलग पहचान स्थापित की है बल्कि वर्तमान समय में डिप्रेशन (अवसाद) के शिकार लोगों को इससे उबरने हेतु उनका पथ प्रदर्शन भी कर रहे हैं |








राज नायर (Raj Nair) का जन्म केरल के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। किसी कारणवश उनके पूरे परिवार को केरल से पुणे, महाराष्ट्र आना पड़ा और  यही वह समय था जब से राज की ज़िंदगी का वास्तविक संघर्ष शुरू हुआ। दक्षिण भारत से पश्चिम भारत की ओर बढ़ना,  असल में एक बिलकुल नई संस्कृति की और रुख करने जैसा था। केरल के एक छोटे से गाँव की पाठशाला से निकलकर पुणे के विद्यालयों का माहौल राज के लिए अलग था| बचपन में राज (Raj Nair) के रंग व् शारीरिक बनावट पर तंज कसने से शुरू हुए बच्चों के उस घृणित खेल जिसको अक्सर हमारा समाज छोटी बात कह कर नज़रअंदाज़  करता है, राज के बाल्यावस्था से किशोरावस्था को विषाक्त करता रहा | 




राज (Raj Nair) स्वभाव से अंतर्मुखी थे, वे दोस्त बनाने में सक्षम नहीं थे और सहपाठियों, व कुछ विकृत मानसिकता के लोगों ने उनके रंग रूप व् शारीरिक संरचना, उनके बातचीत के ढंग, उनके पहनावे, उनके बाल, उनकी भाषा व उनके सम्पूर्ण अस्तित्व को ही प्रश्न चिन्हों से भर दिया था| समाज के इस विषाक्त चहरे को देखते हुए राज असुरक्षा, आत्म-संदेह, आत्मघृणा और डर से घिरते चले गए। अकेलापन दूर करने के लिए राज ने स्पोर्ट्स का सहारा लिया और देखते ही देखते उन्हें खेल के क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलने लगी| राज अपनी इस सफलता से खुश थे | वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते थे| इस दौरान उनके कुछ नए दोस्त भी बने| पर बचपन में राज के दिल व् दिमाग में जिस असुरक्षा व् आत्मसंदेह की भावना ने जगह बना ली थी, उस सोच से वे खुद को उबार नहीं पाए| नेशनल जूनियर एथलीट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद एक बार पुनः इस समाज के कुछ ठेकेदारों, सुंदरता की परिभाषा को बदसूरत करते कुछ तुच्छ मानसिकता के लोगों ने राज (Raj Nair) के ज़ख्मों को कुरेदना शुरू किया, जिसमें खुद को उनका क़रीबी कहे जाने वाले मित्र भी शामिल थे| 


मुश्किल से अपने आत्मविश्वास के चीथड़ों को समेट किसी तरह राज को दो पल की खुशी मिली ही थी कि उन्हें इस बात का अहसास करा दिया गया की सुंदरता बिना सफलता के मायने शून्य हैं| इस अपमान का विष पान कर वे पूरी तरह टूट चुके थे| लगभग छह माह तक अकेले ही अवसाद से जूझते राज, परिवार को दुखी नहीं करना चाहते थे| वे अपने छोटे भाई बहन के सामने ज़िंदगी से हारे हुए इंसान के रूप में नहीं बल्कि एक विजेता के रूप में खुद को स्थापित करना चाहते थे| 


आखिरकार, एक दिन आसुंओं के सागर से भरी आँखें भी पथरा गयीं, जब दिल और दिमाग ने एक नए आरम्भ का बिगुल बजाया| राज ने अपनी ज़िंदगी को बदलने का निर्णय लिया| अपनी शारीरिक संरचना को, अपने रंग रूप को समाज की बनाई सुंदरता की परिभाषा के अनुसार नहीं बल्कि अपनी खुद की परिभाषा के अनुरूप ढालना आरम्भ किया|






राज बताते हैं कि मैं यह नहीं कहूँगा कि मेरे साथ जो हुआ, मेरा मानसिक शोषण, अपमान, निंदा, वो सब सही था| क्योंकि यह मेरी नियति नहीं थी| इन बातों ने मेरी ज़िंदगी को किसी भी सूरतेहाल में सकारात्मकता की ओर नहीं मोड़ा बल्कि मेरी ज़िंदगी के अहम् समय में मुझे  हीन भावना, खुद से घृणा, अपमान  का विषपान करने को मजबूर किया| मैं उन लोगों को कभी माफ़ नहीं करुंगा क्योंकि मुझे इस हद तक मेरे शारीरिक संरचना के लिये ज़लील किया गया कि शायद मैं आत्महत्या भी कर सकता था और वे लोग किसी भी तरह से माफी के लायक नहीं होते जो किसी को इस कदर विवश कर दें कि वो व्यक्ति आत्मघात कर बैठे | 


राज की ज़िंदगी बदल रही थी| उन्होंने 2018 में कशिश प्रोडक्शन के साथ अपना पहला फैशन शूट किया और फिर मिस्टर इंडिया बियरडो प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद राज ने कभी अपनी पलट के नहीं देखा| फैशन जगत में कई नामचीन ब्रांड्स का चेहरा रहे राज आज अपने बेमिसाल एट्टीट्यूड, ईमानदारी और सुगठित बॉडी के लिए प्रख्यात हैं| वे नामचीन ब्रांड्स में बजाय नयी ब्रांड्स के साथ काम करना अधिक पसंद करते हैं| मेन्टल हेल्थ विषय पर अपने ग्राफ़िक डिजाइनिंग स्किल्स के ज़रिये लोगों में इस गंभीर विषय के बारे में निरंतर जागरूकता फैला रहे राज कहते हैं कि, काबिल व्यक्ति को अवसर की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि वह अपने लिए बेहतर अवसरों का निर्माण खुद करता है और यही उसकी काबिलियत की पहचान होती है |










इस बात में तनिक भी संदेह नहीं कि हममें से बहुत से लोगों  की ज़िंदगी परेशानियों, कुचक्रों व् अंधकार से भरी है| कभी कभी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि आपकी हिम्मत टूटने लगती है, आप कमज़ोर पड़ने लगते हैं पर ऐसे वक़्त में हमें अपनी समस्त शक्तियों को एकत्र कर एक शेर की तरह दहाड़ने की जरुरत होती है और विश्वास मानिये  कि वह दहाड़ आपकी ज़िंदगी के खेल को पूरी तरह से बदल कर रख देती है।

- Rishabh Shukla
Founder-Editor
(Swapnil Saundarya Ezine)


*************************



🦋Swapnil Saundarya 🦋
 Decade of Action
🇮🇳
1️⃣0️⃣Yrs Campaign to generate awareness to take action for SDGs🌈

Donate ur Creativity🎨Not ur funds!

Many simple steps=Big Impact🌐






Swapnil Saundarya ezine, founded in 2013 is India's first hindi lifestyle online magazine that curates info on art , lifestyle, culture , literature, social issues etc and inspire its readership to raise their voice against all sorts of violence and discrimination. We focus on art Activism, protest art and participatory communication and social action.




Swapnil Sauundarya Label , Launched in the year 2015 is a Government registered  Enterprise where you can  find all your wardrobe needs of  jewelry, accessories, Interior Products , Paintings , Fashion and Lifestyle books, green products  under one  roof. Swapnil Saundarya Label offers a complete sustainable lifestyle solution. The brainchild of Brother and Sister Duo  Visual Artist-Writer  Rishabh Shukla and Jewellery- Fashion Designer  Swapnil Shukla, Swapnil Saundarya Label  is a contemporary luxury and lifestyle brand established on social and environmentally sustainable principles.

Swapnil Saundarya Label's articles are true example of  perfectly  handcrafted Product. The Production processes used in their crafts typically have a low carbon footprint and promote the use of locally available materials as well as natural and organic materials where possible which requires low energy and sustained our environment. The Label also provide a source of earning and employment for the otherwise low skilled women, thereby improving their status within the household.








स्वप्निल सौंदर्य ई-ज़ीन - परिचय





 कला , साहित्य,  फ़ैशन व सौंदर्य को समर्पित भारत की पहली हिन्दी लाइफस्टाइल  ई- पत्रिका.

बनायें अपनी ज़िंदगी को अपने सपनों की दुनिया .
( Make your Life just like your Dream World ) 


Founder - Editor  ( संस्थापक - संपादक ) :  
Rishabh Shukla  ( ऋषभ शुक्ला )

Managing Editor (कार्यकारी संपादक) :  
Suman Tripathi (सुमन त्रिपाठी) 

Chief  Writer (मुख्य लेखिका ) :  
Swapnil Shukla (स्वप्निल शुक्ला )

Art Director ( कला निदेशक) : 
Amit Chauhan  (अमित चौहान) 

Marketing Head ( मार्केटिंग प्रमुख ) : 
Vipul Bajpai (विपुल बाजपई) 




'स्वप्निल सौंदर्य - ई ज़ीन ' ( Swapnil Saundarya ezine )  में पूर्णतया मौलिक, अप्रकाशित लेखों को ही कॉपीराइट बेस पर स्वीकार किया जाता है . किसी भी बेनाम लेख/ योगदान पर हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी . जब तक कि खासतौर से कोई निर्देश न दिया गया हो , सभी फोटोग्राफ्स व चित्र केवल रेखांकित उद्देश्य से ही इस्तेमाल किए जाते हैं . लेख में दिए गए विचार लेखक के अपने हैं , उस पर संपादक की सहमति हो , यह आवश्यक नहीं है. हालांकि संपादक प्रकाशित विवरण को पूरी तरह से जाँच- परख कर ही प्रकाशित करते हैं, फिर भी उसकी शत- प्रतिशत की ज़िम्मेदारी उनकी नहीं है . प्रोड्क्टस , प्रोडक्ट्स से संबंधित जानकारियाँ, फोटोग्राफ्स, चित्र , इलस्ट्रेशन आदि के लिए ' स्वप्निल सौंदर्य - ई ज़ीन ' को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता .

कॉपीराइट : 'स्वप्निल सौंदर्य - ई ज़ीन '   ( Swapnil Saundarya ezine )   के कॉपीराइट सुरक्षित हैं और इसके सभी अधिकार आरक्षित हैं . इसमें प्रकाशित किसी भी विवरण को कॉपीराइट धारक से लिखित अनुमति प्राप्त किए बिना आंशिक या संपूर्ण रुप से पुन: प्रकाशित करना , सुधारकर  संग्रहित करना या किसी भी रुप या अर्थ में अनुवादित करके इलेक्ट्रॉनिक या यांत्रिक , प्रतिलिपि, रिकॉर्डिंग करना या दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रकाशित करना निषेध है . 'स्वप्निल सौंदर्य - ई ज़ीन ' के सर्वाधिकार ' ऋषभ शुक्ल' ( Rishabh Shukla )  के पास सुरक्षित हैं . इसका किसी भी प्रकार से पुन: प्रकाशन निषेध है.

चेतावनी : 'स्वप्निल सौंदर्य - ई ज़ीन '  ( Swapnil Saundarya ezine )   में घरेलु नुस्खे, सौंदर्य निखार के लिए टिप्स एवं विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के संबंध में तथ्यपूर्ण जानकारी देने की हमने पूरी सावधानी बरती है . फिर भी पाठकों को चेतावनी दी जाती है कि अपने वैद्य या चिकित्सक आदि की सलाह से औषधि लें , क्योंकि बच्चों , बड़ों और कमज़ोर व्यक्तियों की शारीरिक शक्ति अलग अलग होती है , जिससे दवा की मात्रा क्षमता के अनुसार निर्धारित करना जरुरी है.  

*************************



SWAPNIL  SAUNDARYA  LABEL 


Make your Life just like your Dream World !


copyright©2013-Present. Rishabh  Shukla. All  rights  reserved

No part of this publication may be reproduced , stored in a  retrieval system or transmitted , in any form or by any means, electronic, mechanical, photocopying, recording or otherwise, without the prior permission of the copyright owner. 

Copyright infringement is never intended, if I published some of your work, and you feel I didn't credited properly, or you want me to remove it, please let me know and I'll do it immediately. 

Comments