इम्यूनिटी का फुल चार्ज पैक: ये सुपरफूड्स बनाएंगे आपको बुलेटप्रूफ! Swapnil Saundarya
-ऋषभ शुक्ला (Rishabh Shukla)
अगर इम्यूनिटी को "Superhero Mode" में लाना है, तो इन सुपरफूड्स को अपनी डाइट में शामिल करो:
1. अदरक – नैचुरल एंटीवायरल
अदरक का एक टुकड़ा गले की खराश, जुकाम और फ्लू को दूर रखने के लिए काफी है। चाहो तो चाय में डालो या कच्चा चबा लो!
2. तुलसी – देसी बॉडीगार्ड
तुलसी की पत्तियाँ इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ स्ट्रेस भी कम करती हैं। रोज़ 4-5 पत्तियाँ चबाओ या काढ़ा बनाकर पियो।
3. अलसी (Flaxseeds) – ओमेगा-3 का खजाना
ये छोटे-छोटे बीज दिल के लिए हेलमेट की तरह काम करते हैं और शरीर की सूजन को कम करके इम्यूनिटी मजबूत बनाते हैं।
4. मशरूम – विटामिन D की फैक्ट्री
अगर धूप नहीं मिल रही तो मशरूम खाओ! ये नैचुरल विटामिन D और बीटा-ग्लूकन से भरपूर होते हैं, जो वायरस से लड़ते हैं।
5. गाजर – इम्यूनिटी का इंजन ऑयल
इसमें बीटा-कैरोटीन होता है, जो शरीर की डिफेंस लाइन को स्ट्रॉन्ग बनाता है। जूस पियो या सलाद में डालो।
6. कद्दू के बीज – मिनरल्स का पॉवरहाउस
ये छोटे-छोटे बीज जिंक और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो इम्यून सेल्स को एक्टिव रखते हैं। स्नैक्स की तरह खाओ!
7. डार्क चॉकलेट – मीठा लेकिन हेल्दी!
डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और स्ट्रेस कम करते हैं।
अब बोलो, कौन सा सुपरफूड सबसे पहले ट्राय करोगे?

Comments
Post a Comment